कोयला कारोबारियों ने ली राहत की सांस, अमन श्रीवास्तव गिरोह के 11 शूटर गिरफ्तार…

0

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

कोयला कारोबारियों ने ली राहत की सांस, अमन श्रीवास्तव गिरोह के 11 शूटर गिरफ्तार…

राँची: लातेहार पुलिस ने गैंगेस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के 11शूटरों को धर दबोचने में सफलता पाई है। गिरफ्तार शूटरों के पास से तीन देशी पिस्टल, 9 एमएम का,  तीन देशी कट्‌टा,  .315 बोर की 23 राउंड गोलियां, 9 एमएम की 27 राउंड गोलियां, 7.62 की 20 राउंड गोलियां, 12 मोबाइल फोन, 6 मैगजीन व 5 बाइक बरामद किया गया है।

मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सभी शूटरों को मीडिया के समक्ष पेश करते दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी अमोल वेनुकांत होमकर ने जानकारी दी कि इन शूटरों ने कोयला कारोबारी युगल गंझू की हत्या समेत 9 मामलों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इस गिरोह ने पिछले साल दिसंबर में बालूमाथ थाना क्षेत्र के कोयला व्यवसायी युगल गंझू की गोली माकर हत्या कर दी थी।

गिरफ्तार शूटरों में मुकेश कुमार साव उर्फ प्रभात जी, महमूद मियां, महमूद आलम उर्फ नेपाली, रजाक अंसारी, सौरभ सिन्हा उर्फ विक्की वर्मा, अमरजीत पासवान, कुर्बान अंसारी, सुदर्शन नायक, राजेश कुमार मिश्रा, संजय गंझू और अंकित किशोर नाथ शामिल हैं। इनमें से मुकेश कुमार साव, महमूद मियां, महमूद आलम और राजेश कुमार मिश्रा का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.