एकैसी महादेव मंदिर के मकर संक्रांति मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़….

0

रिपोर्ट- अन्नू साहू, ठाकुरगांव, रांची…

एकैसी महादेव मंदिर के मकर संक्रांति मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़….

भुर नदी के तट पर स्थित एकैसी महादेव मंदिर.

रांचीः मकर सक्रांति के उपलक्ष में ठाकुरगांव और मांडर प्रखंड के सीमा पर भुर नदी के किनारे स्थित ऐकैसी महादेव मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकरसंक्रांति मेला का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों के अलावा दूसरे राज्यों के भी श्रद्धालु पहुंचे।

मंगलवार की अहले सुबह से ही मंदिर प्रांगण में आयोजित मेले में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरु हो गई, जो देर शायं तक जारी था। यहां श्रद्धलु कतारबद्ध हो कर नदी के नीचे और पानी के उपर स्थि 21 शिवलिंगों की पूजा करते देखें गएं।

स्थानीय लोग बताते हैं कि भगवान महादेव से यहां जो भी मन्नतें मांगी जाती है, वो पुरी होती है। जानकारी के अनुसार यहां मकरसंक्रांति के दिन मेला आयोजित करने की परंपरा सैंकड़ों वर्षों से चली आ रही है। छोटे पैमाने पर शुरु किया गया मेला वर्तमान में भव्य रूप ले चुका है।

यहां के पुराने वासिंदों का कहना है कि रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर की तरह इसे भी पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जा सकता है, लेकिन सरकार की नजर अब तक इस ओर इनायत नही हुई है। इस धार्मिक स्थिल को अगर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाता है तो क्षेत्र के विकसित होने के साथ ही साथ यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और सरकार को राजस्व।

Leave A Reply

Your email address will not be published.