सबसे बड़े चारा घोटाला मामले में पूर्व पशुपालन मंत्री विद्यासागर निषाद का ब्यान दर्ज..

0

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

सबसे बड़े चारा घोटाला मामले में पूर्व पशुपालन मंत्री विद्यासागर निषाद का ब्यान दर्ज….

राँची: चारा घोटाला मामले में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव सीबीआई की अदालत में हाज़री लगाते हुए देखे जा सकते हैं। दरअसल चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार से तकरीबन 139 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में राजनीतिज्ञों का 313 का बयान दर्ज किया जा रहा है, इसी के तहत पूर्व पशुपालन मंत्री विद्यासागर निषाद की गवाही मंगलवार को दर्ज की गई। चारा घोटाला से संबंधित आरसी 47 A/96 यानी डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का मामला अब तक का सबसे बड़ा चारा घोटाला का मामला है, जिसमें तकरीबन 139 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी और इस मामले में लगभग 114 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं।

इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, आर.के. राणा समेत तमाम आरोपी हैं। केस में अभी सभी आरोपियों का 313 का ब्यान दर्ज किया जा रहा है।

वहीं लालू प्रसाद यादव के सशरीर कोर्ट में हाज़िर होने के मामले पर उनके अधिवक्ता द्वारा खराब सेहत का हवाला दिया गया है। जो कोर्ट के विचाराधीन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.