रिपोर्ट:- वसीम अकरम….
राँची: पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे पैदाइश (जन्मदिन) के मौके पर मदरसा अजमेरिया बदरूल इस्लाम मिल्लत कॉलोनी कांके से पैगंबर मोहम्मद कि शान में हकीकत एहतराम और भाई चारे के साथ निकाला गया जुलूस-ए मोहम्मदी, यह जुलूस मिल्लत कॉलोनी कांके से निकल कर चुड़ी टोला, सीआईपी होते हुए कांके मजार शरीफ, सेंट्रल मोहर्रम मैदान कांके पहुंची और इमामबाड़े पर फातिहा पढ़ा गया और लोगों के बीच मिठाइयां और सीरनी बांटी गई और वहीं पर उलमा ए एकराम द्वारा तकरीर की गई और पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवनी और उनकी राह में चलने का संदेश दिया गया, जुलूस वहां से निकलकर कांके चौक होते हुए बाजार ताड़ चूड़ी टोला होते हुए वापस मिल्लत कॉलोनी पहुंच कर सलातो सलाम पेश किया गया और जुलूस की समाप्ति की गई।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सरफराज खान, सचिव मो फुरकान, कारी हाशिम कमाल, मौलाना सैयद नौशाद, डा मनौवर सिद्दीकी, हाजी अब्दुल रहमान, अब्दुल निजाम, हाफिज अब्दुल वहाब, मो शहजाद, अनीस अहमद, सकील आजाद, अली इमाम, आमिर सोहेल, मिजान अहमद, मो जावेद, शोएब अख्तर, तारीक खान, राजा आलम, जीशान अहमद, अफरोज खान, एहसान खान, मो रिक्की, मो फारूक, मो नूरेन, मो शम्मी, मो इम्तियाज, हामिद हुसैन, फहीम हुसैन, मो तौसीफ, रमीज राजा, सिकन्दर रजा, मो नसीम, अब्दुल अमान, आफताब आलम, मो उजैर,फ़ैज़ अहमद, सहित कई अकीदत मन उपस्थित थे।