रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
हाजरीबाग : हजारीबाग जिला के बड़कागांव थाना क्षेत्र में ईद मिलादुनबी जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक की मौत और दर्जन से भी अधीक लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रुप से घायल पांच लोगों का ईलाज रिम्स में चल रहा है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, ईद मिलादुनबी जुलूस के मौके पर बड़कागांव में जुलूस निकाली गई थी। जुलूस में सैंकड़ों लोग शामिल थें। इसी दौरान ट्रैक्टर में बंधा डीजे साउंड बॉक्स पास से ही गुजर रहे 11000 हजार वोल्ट के बिजली की तार से सट गया, जिससे ये हादसा हुआ। 11000 वोल्ट के तार की जद में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गएं। घटना के तुरंत बाद गंभीर रूप से झुलसे लोगों को हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां उपचार के बाद सभी घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया। घायलों का ईलाज फिलहाल रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी में चल रहा है।