कांके प्रखंड के ईचापीड़ी पंचायत सचिवालय में किया गया आधार केन्द्र का शुभारंभ, अब ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने के लिए रांची नही जाना पड़ेगा.

0
10

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँची: कांके प्रखंड अंतर्गत इचापीड़ी पंचायत भवन में सोमवार को आधार केन्द्र का शुभारंभी किया। पंचायत के मुखिया लाखो उरांव और उप-मुखिया मोहम्मद गुफरान अंसारी द्वारा जनता की उपस्थिति में फीता काट कर आधार केंद्र का शुभारंभ किया गया।

मौके पर मुखिया, लाखो उरांव ने कहा कि आधार सेंटर के खुलने से इचापीड़ी पंचायत सहित आसपास के ग्रामीणों को आधार कार्ड बनाने के लिए अब बाहर जाना नहीं पड़ेगा। पंचायत भवन में ही ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने और सुधार करने की सुविधा मिलेगी। पूर्व में ग्रामीणों को आधार कार्ड बनाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता था।

आधार केन्द्र उद्घाटन के मौके पर उपस्थित मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि.

वहीं उप-मुखिया मोहम्मद गुफरान अंसारी ने कहा कि, पंचायत का विकास हम लोगों की पहली प्राथमिकता हैं। पंचायत के लोगों को सुविधा मुहैया कराना भी हमारा कर्तव्य है। पंचायत भवन में आधार सेंटर के साथ-साथ प्रज्ञा केंद्र की भी सुविधा है जिसके संचालक नजीर अहमद है।

आधार सेंटर के संचालक सूरज कुमार यादव ने कहा कि आधार सेंटर पर आधार कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।  इसके अलावा बायोमैट्रिक अपडेट के लिए भी कोई शुल्क नहीं है। आधार कार्ड पर नाम, एड्रेस इत्यादि सुधार करवाने पर सरकार द्वारा तय राशि ली जाएगी। यह सेंटर सरकारी छुट्टी छोड़कर हर दिन पंचायत भवन में सुबह 10 बजे से खुला रहेगा।

उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत मुखिया लाखो उरांव, उप-मुखिया मोहम्मद गुफरान अंसारी, पिठोरिया पंचायत समिति सदस्य श्रवन गोप, रोजगार सेवक सरोज कुशमा, कृषक मित्र सफीउल्ला अंसारी, समाजसेवी रनथु मिश्रा,  सभी वार्ड सदस्य, आधार केंद्र के संचालक सूरज कुमार यादव, प्रज्ञा केंद्र के संचालक नजीर अहमद समेत दर्जनों लोग मौजूद थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.