रिपोर्ट:- वसीम अकरम….
राँची: नामकुम प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिथियो के पंचायत भवन में मुखिया विनीता कच्छप के द्वारा फीता काटकर आधार केंद्र का उद्घाटन किया गया। मुखिया विनीता कच्छप ने कहा कि आधार सेंटर खोलने से सिथियो एवं आसपास के ग्रामीणों को आधार कार्ड बनाने के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा। अब पंचायत भवन सिथियो में ही सुविधा मिलेगी। पूर्व में ग्रामीणों का आधार कार्ड बनाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करने के साथ-साथ काफी दूर जाना पड़ता था।
मौके पर उद्घाटन समारोह में ग्राम प्रधान शंकर कच्छप, पंचायत समिति सदस्य शमीमा खातून, उप मुखिया जुदीना कुमारी खलखो, पंचायत सेवक बिहारी उरांव, सभी वार्ड सदस्य, प्रज्ञा केंद्र के संचालक मोहम्मद मोनीश अहमद, हलीम अंसारी, मोहम्मद कलीमुद्दीन, दानिश अहमद, मोहम्मद अमानुल्लाह, हाजी इरशाद, मोहम्मद मुजाहिद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।