अंकिता की तरह जरमुंडी में भी एक बेटी को पेट्रोल उड़ेल कर प्रेमी ने किया आग के हवाले…..
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
रांचीः दुमका में अंकिता का मामला अभी शांत भी नही हुआ है कि, जरमुंडी में भी ठीक इसी तरह की घटना सामने आई है। यहां एकतरफा प्यार में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पेट्रोल उढेल कर आग के हवाले कर दिया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के साथ पीड़िता का पिछले पांच सालों से अफेयर चल रहा है। आरोपी युवक की शादी मार्च महिने में ही किसी दूसरी लड़की के साथ हो चुकी है, बावजुद इसके आरोपी युवक अपनी प्रेमिका पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। पांच दिन पूर्व उसने पीड़िता को धमकी दिया था कि शादी नही करने पर अंकिता की तरह ही तुम्हें भी जला कर मार देंगे। पीड़िता ने ये बात अपनी मामी को बताई थी।
गुरुवार की देर रात एक बजे आरोपी युवक लड़की मारुति के घर पहुंचा और सोते हुए ही दरवाजे का कुंड़ी खोल कर उसके उपर पेट्रोल उढ़ेल कर आग दिया, जिससे मारुचि बुरी तरह जल चुकी है। आनन फानन में परिजनों ने उसे फूलो-झानों मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया।
इस मामले की खबर जैसे ही विधायक सीता सोरेन को हुई उन्होंने रिम्स निदेशक को फोन कर चिकित्सकों की टीम तैयार रखने के लिए कहा, और सीता सोरेन स्वयं भी रिम्स के लिए रवाना हुई। इधर जिला प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अविलंब पीड़िता के परिजानों को एक लाख रुपये मुआवजा राशि दिया है।
अभी अभी मिली ताजा सूचना के अनुशार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पीडिता की मामी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह की घटना लगातार बढ़ रही है। इस लिए ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि बेटियां सुरक्षित रह सके और कोई भी युवक इस तरह की घटना को अंजाम देने से पूर्व सौ बार सोंचे।