रिम्स के कोविड वार्ड में 2 घंटे तक फर्श पर तड़पता रहा संक्रमित मरीज, बुलाने पर भी कोई नहीं आया…

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: रिम्स के कोविड वार्ड में गंभीर संक्रमित मरीजों का इलाज होता है, इसमें कोई शक् नहीं, लेकिन किस प्रकार ईलाज होता है, ये वायरल वीडियो को देखने के बाद और ज्यादा स्पष्ट हो जाएगा। जी हां ये वीडियो वायरल किया है, कोविड-19 मरीज के बेटे ने। ये मरीज कैंसर से पीड़ित है।

वायरल वीडियो में मरीज अपने बेड से फर्श पर गिरा पड़ा रहा। इस दौरान मरीज लगभग 2 घंटे तक फर्श पर बेसुध पड़ा रहा लेकिन इनकी सुध लेने के लिए पास में ना ही कोई नर्स पहुंचा और ना ही चिकित्सक, और ना ही किसी वार्ड बॉय ने ही मरीज को फर्श से उठा कर बेड में लिटाने की कोशिश की। लेकिन 2 घंटे बाद मरीज को होंश आने के बाद वह स्वयं से किसी तरह अपने बेड पर चढ़ने में कामयाब रहा।

मरीज़ के बेटे आयुष ने पूरे घटनाक्रम को वीडिय़ों में कैद करने के बाद वायरल करते हुए बताया कि उसके पिता कोरोना पॉजिटिव हैं। पिता कैंसर से भी पीड़ित हैं। पिता का कीमो होना था, लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण नहीं हो सका। ऐसे में बीते रात करीब 9 बजे वे बाथरूम जाने के लिए उठे ही थें कि चक्कर आने के बाद फर्श पर गिर पड़े। सुरक्षाकर्मियों को मदद के लिए बुलाया गया, पर कोई आगे नहीं आया। नतीजन रात 9 बजे से 11 बजे तक कोरोना से संक्रमित साथ ही कैंसर पीड़ित मरीज फर्श पर ही बेसुध पड़ा रहा।

रिम्स के कोविड वार्ड में पिछले महीने भी ऐसी घटना घट चुकी है। कोविड वार्ड से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 2-3 मरीज फर्श पर पड़े थें। मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए डीसी को जांच का निर्देश दिया था और एक बार फिर वैसी ही घटना की पुनर्रावृति हुई है, जो रिम्स प्रबंधन के लापरवाही का सबूत दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.