सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने निभाया समाजिक जिम्मेदारी,Corona मरीजों के लिए किया प्लाज्मा का महादान….

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः सेन्ट्ल इंडस्ट्री सिक्यूरिटी फोर्स के जवानों ने कोरोना से जुझ रहे मरीजों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से रिम्स में प्लाज्मा दान किया। सीआईएसएफ के जवानों को जब इस बात की जानकारी मिली कि प्लाज्मा से कोविड-19 के मरीजों का ईलाज सफलता पूर्वक हो रहा है और रिम्स के प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा की कमी है, तभी जवानों ने प्लाज्मा दान करने पर विचार करते हुए रिम्स में जाकर प्लाज्मा दान किया और अपने समाजिक दायित्वों का निर्वाह्न किया। जवानों के इस कार्य से समाज में भी एक अच्छा संदेश गया है, जिससे और भी लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आएंगे।

रिम्स में प्लाज्मा दान करने पहुंचे पतरातू में तैनात सीआईएसएफ के एसआई एस. एन. चौबे ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक करने के लिए प्लाज्मा काफी अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में जो संक्रमित मरीज ठीक होकर स्वस्थ्य हुए हैं वैसे मरीजों का फर्ज बनता है कि वह अपना प्लाज्मा दान कर स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार की मदद करें।

सीआईएसफ जवानों की ये पहल से निश्चित रूप से एक सराहनीय पहल है। महामारी के इस संकट की घड़ी में काफी मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।  

जानकारी देते चलें कि झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिये राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में 28 जुलाई को प्लाज्मा केंद्र का उद्घाटन किया गया था, लेकिन केन्द्र में प्लाज्मा की कमी के कारन मरीजों का ईलाज संभव नहीं था, लेकिन जवानों द्वारा प्लाज्मा डोनेट किए जाने के बाद अब कुछ गंभीर रुप से पीड़ित मरीजों का ईलाज संभव हो सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.