74वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया झंडोत्तोलन…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची : झारखण्ड की राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया।
जानकारी देते चलें कि कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस राजकीय समारोह में सामाजिक दूरी का पूरी तरह पालन करते हुए समारोह का आयोजन किया गया, बावजुद इसके कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आमजनों को राजकीय समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया। इससे पूर्व राँची जिला प्रशासन ने राँची वसियों से अनुरोध किया था कि वह अपने-अपने घरों मे रहकर ही कोरोना संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के अभिभाषण एवं संपूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण jhargov.tv, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी किया गया।