बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सरकार गंभीर, लेकिन लोगों का विरोध भी हुआ शुरु…

0
2

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सरकार गंभीर, लेकिन लोगों का विरोध भी हुआ शुरु……

राँची: पूरे झारखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सरकार गंभीर हो चुकी है, सरकार की सोंच जल्द से जल्द कोरोना पर लगाम लगाने की है, इसके लिए सरकार अब होटल और खाली पड़े फ्लैट को आइसोलेशन सेंटर बनाने की सोंच रही है, और इसे लेकर सरकारी स्तर पर कवायद भी शुरू कर दी गई है। लेकिन सरकार की इस कवायद पर शुरु स्थानीय स्तर पर विरोध भी शुरु हो गया है।

राजधानी रांची के स्टेशन रोड स्थित होटल संचालकों द्वारा सरकार को होटल, आईसोलेशन सेन्टर बनाए जाने के लिए भाड़े में दिए जाने की खबर मात्र से ही स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया है। इन लोगों का कहना है कि आईसोलेशन सेंटर या कोविड वार्ड बनाने के लिए रिहायशी इलाके से दूर खाली पडे स्थानों का चयन किया जाना चाहिए, ताकि लोग भयमुक्त होकर जीवन यापन कर सकें। सरकार ने होटलों को बंद रखने का आदेश दिया है, लेकिन स्टेशन रोड़ के होटल संचालक नियमों का उल्लंघन करते हुए लोगों को भाड़े में कमरा दे रहे हैं। सरकार को इस पर रोक लगाने की जरुरत है। स्थानीय लोगों ने होटल जाने वाले रास्ते को भी बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.