नामकुम प्रखंड के कोचड़ो और बेड़ाडीह गांव का पुल मिट्टी कटाव होने से क्षत्तिग्रस्त.

0
7

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांचीः नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती मुंडा बहुल गांव बेड़ाडीह और कोचड़ों गांव का पुल क्षतिग्रत हो गया है। अत्यधिक बारिश की वजह से पुल के नीचे से मिट्टी का बहाव हुआ है, जिससे पुल कभी भी धंस सकता है।

गुरुवार को पूर्व जिप सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष, आरती कुजूर ने इन गावों का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि बेडाडीह और कोचड़ो गांव का एक मात्र पुल जो गांव को अन्य गांवों से जोड़ता है और ग्रामीणों के लिए आवागमण का एक मात्र रास्ता है, उस पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के नीचे का सारा मिट्टी बारिश में बह गया है, सिर्फ उपर हुए ढ़लाई का टुटना बाकी है। अगर उपर से कोई भारी वाहन गुजरता है तो कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। गांव का प्रखंड और अन्य गांवों से संपर्क तो टूटेगा ही साथ ही पुल के टूटने से सारा पारी बह जाएगा जिससे किसानों के खेत में लगी धान की फसल भी बर्बाद हो जाएगी। किसानों के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ जायेगी।

मिट्टी कटाव होने से पुल के नीचे बना गड्ढा, कभी भी ध्वस्त हो सकता है.

ग्रामीणों ने आगे बताया कि इसे ठीक करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाया गया है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। अगर जल्द ही इसे ठीक नहीं किया गया तो क्षेत्र के किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। कोचड़ो पुल का निर्माण चार-पांच साल पहले हुआ है।

मौके पर आरती कुजूर, अंजली लकड़ा,शशि मुंडा,गोगन मुंडा, शीनू मुंडा,बिरसा मुंडा, पोचा पाहन, हरी मुंडा समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.