उरुगुटू पंचायत के पूर्व मुखिया पर फायरिंग, बाल-बाल बजे फलिंदर मुंडा, जमीन विवाद को लेकर अहले सुबह अपराधियों ने की फायरिंग….
रिपोर्ट- अन्नू साहू, बुड़मू प्रखंड…
- राजधानी रांची में अपराधी बेलगाम।
- जमीन मामले में पूर्व मुखिया फलिंदर मुंडा पर हुआ हमला।
- उरुगुटू पंचायत के पूर्व मुखिया हैं फलिंदर मुंडा।
- पिस्टल से चलाई गई गोली, हर बार हुआ मिसफायर।
रांची(ठाकुरगांव)- उरूगुटू पंचायत के पूर्व मुखिया फलिंदर मुंडा पर गुरुवार की सुबह अपराधियों ने 4 फायरिंग की लेकिन फलिंदर मुंडा इस फायरिंग में बाल बाल बच गएं।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि हर दिन की भांति आज भी अहले सुबह फलिंदर मुंडा अपने आंगन में बैठ कर अखबार पढ़ रहे थें, तभी दो अपराधी बाईक पर सवार हो कर पहुंचे और पिस्टल से फलिंदर मुंडा पर फायरिंग करने लगें। अपराधियों ने चार गोली चलाई, लेकिन हर बार पिस्टल में खराबी के कारन गोली पिस्टल में ही फंस गया। मौका देख फलिंदर मुंडा अपराधियों पर टुट पड़े और जैसे ही अपने घर से लाठी निकालने के लिए अंदर प्रवेश कियें अपराधी मौका का फायदा उठा कर भाग खड़े हुएं।

फलिंदर मुंडा ने बताया कि यह सारा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है। जबरन हमारे एक रिश्तेदार की जमीन को अपराधी हड़पना चाहते हैं, जिसका मैने विरोध किया था। अपराधी मेरे रिश्तेदार का जमीन हड़पने में मेरे कारन कामयाब नही हो सके हैं, इसलिए मुझे रास्ते से हटाने के लिए मेरे उपर हमला किया।

घटना की सूचना पाकर ठाकुरगांव थाने की पुलिस फलिंदर मुंडा के घर पहुंचे और पुरे मामले की जांच कर रहे हैं। घटना स्थल से एक मिस फायर गोली पुलिस ने बरामद किया है।