कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुट्टू से लापता महिला का शव कुंवें से बरामद, मायके वालों ने लगाया हत्या का मामला…

0
4

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकुरहुट्टू  गांव में कुएं में विवाहिता की लाश मिलने से सनसनी फैल गई  घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कांके थाने की पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महिला की पहचान साजदा परवीन के रूप में हुई, जो रविवार रात से ही अपने ससुराल, सुकुरहुट्टू से गायब थी। हालांकि युक्ति के गायब होने के बाद ही ससुराल वाले और मायके वाले हर जगह तलाश कर रहे थें।

इधर महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। महिला के भतीजे हुसैन अंसारी ने कहा  कि 1 सप्ताह से मृतिका मेरी मौसी साजदा खातून और पति अंसर मसूरी के बीच पारिवारिक मामलों को लेकर मनमुटाव चल रहा था। अगर मेरी मौसी को आत्महत्या करनी होती, तो वह आस पास  के कुएं में जाती ना कि घर से लगभग 3 सौ मीटर दूर के कुवे में।

खबर लिखे जाने तक लड़की के मायके वालों ने कांके थाना में ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.