धनबाद के बैंक मोड़ स्थित कृष्णा प्लाजा में लगी भीषण आग, 20 फ्लैट से दो दर्जन से अधीक लोगों को रेस्कयू कर बचाया गया…

0
3

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

धनबादः धनबाद के बैंक मोड़ मटकुरिया रोड स्थित श्रीकृष्णा प्लाजा में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग की शुरूआत मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के दफ्तर से हुई। जो कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग और धुआं के कारण करीब 20 फ्लैट्स के लोग अंदर फंस गए। लोगों को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

धनबाद शहर के बैंक मोड़ क्षेत्र से लगे मटकुरिया रोड हुंडई शोरूम के पास स्थित श्री कृष्णा प्लाजा में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। घटना के बाद बिल्डिंग में भगदड़ मच गई। इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँच आग बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग और पुलिस ने मिलकर पांच घंटे से ज्यादा समय तक बचाव एवं राहत अभियान चलाया। दोपहर दो बजे के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में 8 दमकल लगे थे। राहत की बात यह रही कि आग से किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।अंदर बीस फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्चों और महिलाओं को खिड़कियों और बालकानी का शीशा तोड़कर रस्सी और सीढ़ियों के सहारे बाहर निकाला गया। 

श्रीकृष्णा प्लाजा के पहले तल्ले पर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का दफ्तर है। इसी दफ्तर में आग लगी थी। इसके बाद देखते ही देखते पूरा श्रीकृष्णा प्लाजा धुआं से भर गया। फ्लैट्स के अंदर रहने वाले परिवारों ने पहले सोचा की आग बुझ जाएगी। इस कारण लोग फ्लैट्स के अंदर से बाहर नहीं निकले। आग को बुझाने के लिए बिजली काट दी गई। इस कारण लिफ्ट भी बंद हो गया। धीरे-धीरे फ्लैट्स के अंदर जहरीला धुआं भरने लगा। इसके बाद लोग बचाने के लिए चिल्लाने लगे। महिलाएं और बच्चे अंदर फंस गए। घटना के दौरान फ्लैट्स के अंदर 20 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे फंसे हुए थे। सभी अंदर से बचाने के लिए आवाज लगा रहे थे। फायर ब्रिगेड ने बचाव अभियान चलाते हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान खिड़कियों को तोड़कर सीढ़ियों के सहारे बच्चे और महिलाओं को बचाया जा सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.