35 साल पहले लापता हुवा, बुढ़ापे में पहुंचा घर, मृत मान चुके परिजनों की खुशी देखने लायक…

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः जवानी में परिवार से बिछड़ा एक शख्स बुढ़ापे में अपने परिवार से मिला, जिससे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

मामला राँची जिले के चान्हो प्रखंड का है। बलसोकरा गांव निवासी बदरुद्दीन नामक व्यक्ति का बेटा एनामुल लगभग 35 साल पहले लापता हो गया था और पुरे 35 साल बाद एनामुल रविवार को उसी गांव के एक चौराहे में खड़ा दिखा, जिसे देखते ही उन्हें जानने वाले असमंजस में पड़ गएं, क्योंकि लोग उन्हें मृत मान चुके थें। लोगों को अपनी आंखों पर तनिक भी विश्वास नही हो रहा था, लेकिन पुछताछ के बाद लोगों को ये विश्वास हो गया कि ये 35 वर्ष पूर्व लापता हुआ एनामुल ही है, तब गांव के लोगों ने इसकी जानकारी उनके परिवार वालों को दी।

शुभ समाचार मिलते ही एनामुल के परिजन उस चौक पर पहुंचे और एनामुल को अपने साथ घर लेकर गएं। मामले की खबर फैलते ही आसपास के लोग उन्हें देखने के लिए उनके घर पहुंचे और सभी ने खुशी जाहीर की। गांव में फिलहाल एनामुल चर्चा का विषय बना हूआ है। एनामुल के परिजनों ने बताया कि सन् 1986 में एनामुल हक घर से लापता हो गए थें, तब से एनामुल का कुछ पता नहीं चला। उनका 42 साल का एक बेटा भी है, जो गुमला में रहता है। बेटे को पिता के घर लौटने की जानकारी दी गई है, वह अपने पिता से मिलने के लिए गांव पहुंच रहा है।

बताया जा रहा है कि 4 भाइयो में एनामुल सबसे बड़े भाई है। एक भाई का हाल में ही निधन हो चुका है। गांव बाले बात ही बात में कह रहे हैं कि, एक भाई को अल्लाह ने उठाया इसी के बदले खोये भाई को परिवार के पास वापस भेज दिया, इसके लिए गांव वाले अल्लाह का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.