तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने गलवान घाटी में झारखण्ड के शहीद जवानों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये का सौंपा चेक…….

0
3

रिपोर्ट :- बिनोद सोनी….

राँची: गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को मदद राशि देने, एक दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन से मुलाकात की। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से आने की वजह बताते हुए कहा, गलवान में 20 सैनिक शहीद हो गए थे, जिसका नेतृत्व संतोष कौर जो तेलंगाना से थे वह कर रहे थे। हमने उस समय वादा किया था की शहीदों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे। इसी कड़ी में आज हम झारखंड में आए, उन लोगों को सहायता राशि दी। वहीं 2001 में तेलंगाना राज्य के आंदोलन के समय शिबू सोरेन कभी अहम योगदान रहा था, जिन्होंने राज्य की जनता को हिम्मत दी थी उनका आभार प्रकट भी करना एक उद्देश्य था।

वहीं वर्तमान राजनीतिक हालात को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा, 75 साल के आजादी के इतिहास में जो डेवलपमेंट भारत की होनी चाहिए थी वह हासिल नहीं हो पाई है और वर्तमान केंद्र सरकार है वह भी ठीक ढंग से नहीं चल पा रहा, साथ ही तीसरे फ्रंट के सवाल पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा सभी लोगों से मुलाकात की जा रही है। फिलहाल कोई तीसरा फ्रंट बनने की बात नहीं है। हालांकि उन्होंने ने कोई तीसरा फ्रंट बनने की बात नहीं कही, लेकिन इशारों में ही कह दिया कि समान विचारधारा वाले लोगों के साथ बात हो रही है आगे अगर तीसरा फ्रंट बनता है तो आपको बताया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.