पांचवें दिन भी सदन के बाहर और अंदर विपक्ष ने किया हंगामा….
रिपोर्ट :- बिनोद सोनी….
राँची : झारखंड विधानसभा के पांचवें दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। पंचायत चुनाव में आरक्षण की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर और प्रदर्शन किया। सदन की कार्यवाही शुरु होते हैं भाजपा विधायक पंचायत चुनाव में आरक्षण की मांग को लेकर हंगामा करते हुए बेल में पहुंच गए। आसन के बार बार आग्रह के बाद भी जब विपक्ष का हंगामा शांत नहीं हुआ तो सदर की कारवाई 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।
सदन कार्यवाही के पूर्व आज सदन के बाहर पंचायत चुनाव में obc को आरक्षण देने की मांग और पंचायत सचिव अभ्यर्थियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को लेकर सदन के बाहर जमकर पर प्रदर्शन किया और जय श्री राम के नारे भी लगाए।