दोनों पक्ष में समक्षौते के बाद आरोपी, पिंटू सिंह को छोड़ा गया था, आरोप निराधारः बुड़मू थाना प्रभारी

0
4

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः बुढ़मू थाना क्षेत्र निवासी पिंटू सिंह और बसंत सिंह दोनों भाई अपने 24 डिसमील पुश्तैनी जमीन को बुड़मू थाना क्षेत्र मे ही रहने वाले नासिर अंसारी को स्कूल खोलने के लिए 20 वर्षों के लिए इकरारनामा कर लीज पर दिया था। इस दौरान गवाहों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच इकरारनामा तैयार किया गया। इकरारनामा के अनुसार नासिर अंसारी उक्त जमीन पर स्कूल संचलान के लिए भवन का निर्माण करवायगा, जिसके बाद नासिर अंसारी ने उक्त लीज के जमीन पर स्कूल भवन भी तैयार किया और स्कूल का संचालन करने लगें, लेकिन कुछ समय बाद जमीन लीज पर देने वाले दोनों भाई पिंटू सिंह और बसंत सिंह के बीच विवाद हो गया। दोनों भाई नासीर अंसारी से लीज पर दिया गया जमीन वापस मांगने लगें। चुंकि नासिर अंसारी स्कूल भवन तैयार करने में 4 लाख 97 हजार 482 रुपये खर्च कर चुके थें, इसलिए नासिर अंसारी ने कहा कि मैंने जमीन पर जो रकम खर्च किया है, वो मुझे वापस कर दे। इसके लिए 20 जून 2021 को गांव में पंचायत भी बैठी थी। पंचायत में ही फिर दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता हुआ कि 4,97,482 रुपये में से 3 लाख का भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा और बाकि 1 लाख 97 हजार 482 रुपये का भुगतान चार माह के अंदर कर दिया जाएगा। पिंटू और बसंत सिंह ने 3 लाख और कुछ समय बाद 1 लाख और नासिर अंसारी को वापस कर दिया, लेकिन बकाया 97428 रुपये देने में आनाकानी करने लगें। बार बार मांगे जाने पर भी दोनो भाई टाल मटौल करते रहें।

दोनों पक्ष के बीच लिखित इकरारनामें की कॉपी.

बकाया रकम 97,428 रुपये निकालने के लिए नासिर अंसारी ने लिया कानून का सहाराः

20 वर्षों के लिए लीज पर दिया गया जमीन वापस लेने के बाद भी जब पिंटू सिंह और बसंत सिंह ने 97482 रुपये नासिर अंसारी को वापस नही किया, तब नासिर अंसारी ने कानून का सहारा लेते हुए बुड़मू थाना में 7 जनवरी 2022 को प्राथमिकी दर्ज करवाया। इस मामले में बुड़मू थानेगार मानव मयंक ने दोनों भाईयों को पुछताछ के लिए थाना आकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा, लेकिन दोनों ही भाई कई बार बुलाने के बाद भी थाना नहीं पहुंचे, जिसके बाद रात में पिंटू सिंह को उनके घर से थाना लाया गया, फिर शिकायतकर्ता नासिर अंसारी को भी थाना बुलाया गया। यहां पुछताछ के दौरान एक बार फिर पिंटू सिंह ने कहा कि 1 माह के अंदर नासिर अंसारी को वह 97482 रुपये पास कर देगा। इसके लिए थाने में समझौत हुआ जिसके बाद पिंटू सिंह को थाने से छोड़ दिया गया।

पिंटू सिंह की पत्नी, पूजा देवी ने थानेदार पर लगाया आरोपः  

इधर बुधवार को पिंटू सिंह की पत्नी पूजा देवी ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय पहुंच कर शिकायत की है कि, बुढ़मू थानेदार मानव मयंक ने 8 हजार रुपये लेकर पिंटू सिंह को छोड़ा है और रात में जब वह थाना पहुंची थी, तो उस दौरान थानेदार ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है।

समझौता होने के बाद पिंटू सिंह को छोड़ दिया गया था, आरोप निराधारः मानव मयंक, थानेदार

पूजा देवी के आरोप पर बुड़मू थाना के थानेदार मानव मयंक से बात की गई। इस मामले में थानेदार मानव मयंक ने बताया कि, शिकायत दर्ज होने के बाद पिंटू सिंह और बसंत सिंह को बार बार पुछताछ के लिए थाना बुलाया गया, लेकिन दोनो ही नही पहुंचे, जिसके बाद पिंटू सिंह को घर से लेकर थाना लाया गया। थाने में शिकायतकर्ता नासिर अंसारी को भी बुलाया गया था। यहां पिंटू सिंह ने कहा कि वह बकाया 97 हजार 482 रुपये वापस कर देगा, इसके लिए नासिर अंसारी और पिंटू सिंह में समझौता हुआ, जिसके बाद पिंटू सिंह को छोड़ दिया गया था, उनकी पत्नी पूजा देवी ने जो आरोप लगाया है, वो बिल्कूल निराधार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.