प्रदेश भाजपा ने राज्य सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप, झामुमों ने कहा सांप्रदायिकता का बीज बोने से बाज आए भाजपा, मामला 16 मई से सख्ती लागू करने का…

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर झारखंड सरकार द्वारा जारी नये दिशा निर्देश पर प्रदेश भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि, 3 दिनों तक कोरोना छुट्टी पर रहेगी, क्योकि सरकार ने 16 मई से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में सख्ती बढ़ाए जाने का निर्देश जारी किया है।

क्या कोरोना तीन दिनों की छुट्टी में है? प्रवक्ता, प्रदेश भाजपा

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता, प्रदीप सिन्हा ने कहा कि, झारखंड पहला ऐसा राज्य है जहां इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। तुष्टीकरण की हद हो गई है। पिछली दफा भी राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी जैसे क्षेत्र में तमाम अफसर लगा दिए गए थें। कभी उन पर थूका जा रहा था, तो कभी पत्थर बरसाए जा रहे थें, लेकिन सरकार मौन बैठी थी और इस कोरोना महामारी में इस तरह के वर्तमान फैसले यह बताने के लिए काफी है कि सरकार क्या कर रही है।

भाजपा कोरोना काल में भी सांप्रदायिकता का बीज बो रही हैः सुप्रियो भट्टाचार्या, के. महासचिव, जेएमएम

वहीं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता के इस ब्यान पर सत्तारूढ़ दल जेएमएम के केंद्रीय महासचिव, सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा के इस सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि, भाजपा ऐसे कोरोना महामारी के समय भी सांप्रदायिकता का बीज बोने का काम कर रही है। राज्य की जनता इस महामारी को हराने को लेकर जागरूक हो रही है, वैसे में भाजपा का यह सवाल खड़ा करना कहीं से भी सार्थक नहीं है। भाजपा को चाहिए कि इस महामारी में साथ आकर राज्य की जनता को कोरोना से उबारने का काम करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.