सीएम ने किया 18 साल से ज्यादा आय़ु वर्ग के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ…

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

मुख्यमंत्री का आग्रह- टीकाकरण के माध्यम से खुद, परिवार, समाज, राज्य और देश को सुरक्षित रखने के लिए आगे आएं।

लोग हतोत्साहित नहीं हो और हौसला बनाए रखें, क्योंकि कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी है।

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पालन में राज्यवासी सहयोग करें, कोरोना की चेन तोड़ने में मिलेगी मदद।

रांचीः कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड-19 का टीका हमारे लिए एक सुरक्षा कवच की तरह है। ये टीका लेकर ही हम स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। राज्यवासियों से आग्रह है कि वे टीका जरूर लगवाएं। उक्त बातें मुख्यमंत्री, हेमन्त सोरेन ने श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में 18 वर्ष से उपर आयु वर्ग के टीकाकरण कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर कही।

शुक्रवार को रांची के श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान स्थित टीका केंद्र में 18 साल से ज्यादा आय़ु वर्ग के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, अब युवाओं के लिए टीकाकऱण कार्यक्रम आरंभ हो चुका है। राज्य के सभी युवाओं का निःशुल्क टीकाकऱण सुनिश्चित करना सरकार की विशेष प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि टीकाकरण के माध्यम से लोग राज्य और देश को सुरक्षित रखने के लिए आगे आएंगे।

सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जीतेंगे जंगः सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार अपना रूप बदल रहा है। लगातार लोगों को यह अपनी चपेट में ले रहा है, लेकिन इससे हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। इस महामारी से लंबी लड़ाई लड़नी है, इसलिए हौसला बनाए रखें। सभी के सहयोग और सहभागिता से हम निश्चित तौर पर कोरोना से जंग जीतने में कामयाब होंगे। उन्होंने राज्यवासियों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में अपना सहयोग दें, इससे कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी।

सरकार कमियों को लगातार कर रही है दूर, बढ़ा रही है स्वास्थ्य संसाधनः स्वास्थ्य मंत्री

मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार कोरोना के खिलाफ पूरी ताकत के साथ जंग लड़ रही है। इस सिलसिले में जो भी चुनौतियां सामने आ रही हैं, उससे निपटने के लिए न सिर्फ कमियों को दूर किया जा रहा है, बल्कि संसाधनों को भी बढ़ाया जा रहा है। इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के हर युवा का टीकाकऱण करने का सरकार ने लक्ष्य रखा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे टीका जरूर लगवाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.