चास के लबुडीह में स्नेह ने लगाया चिकित्सा शिविर, सैंकड़ों ग्रामीणों को मिला शिविर का लाभ…

0
11

रिपोर्ट- सीता देवी, चास, बोकारो

बोकारोः रविवार, दिनांक 11 सितंबर को बिरसा कंपेनियन संस्था के स्नेह कार्यक्रम अंतर्गत चास के लबुडीह में निःशुल्क होमियोपैथ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में होमियोपैथ के गोल्ड मेडलिस्ट चिकित्सक द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ-साथ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरुक भी किया गया। इस चिकित्सा शिविर में सैंकड़ों की संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चें पहुंच कर शिविर का लाभ उठाया।

मौके पर होमियोपैथ चिकित्सक, डा. प्रितम ने ग्रामीणों को स्वास्थय के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि, वर्तमान में खान-पान पर सही तरीके से ध्यान नही देने के कारन लोग बीमार पड़ रहे हैं। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होना सही बात नही है, क्योंकि व्यक्ति जब स्वस्थ रहेगा तभी वो अपने दिनचार्या के काम और रोजी रोटी की जुगाड़ अच्छी तरह से कर सकेगा। हमें सिर्फ अपने स्वास्थ्य की चिंता नहीं करनी है, बल्कि एक ऐसे स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना है, जिसमें अन्य लोग भी स्वस्थ रह सकें। इसके लिए गांव-घर के हर व्यक्ति को जागरुक होने की जरुरत है।

शिविर में ग्रामीणों को जागरुक करते होमियोपैथ चिकित्सक,  डा. प्रदीप.

चिकित्सा शिविर के संचालन में मुखिया, मंजू देवी, स्थानीय स्कूल के सदस्य राजीव कुमार पांडे, सरपंच उपेन्द्र पांडे, स्कूल की अध्यक्ष रेखा देवी, गांव की सहिया सुनीता देवी के साथ-साथ गांव के युवाओं ने भी सहयोग किया। वहीं स्नेह की हेल्थ अम्बेस्डर हेमंती देवी, आरती देवी, बिरेन्द्र, चंडी बावरी, अनिता देवी, लक्ष्मी देवी, रेमका भगत, पुजा देवी, पुजू रानी और स्नेह की एच.आर. सीता देवी का चिकित्सा शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

स्नेह टीम के सदस्य, जिनका शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा.

जानकारी देते चलें कि बिरसा कंपेनियन संस्था अपने स्नेह कार्यक्रम के तहत लगातार ग्रामीणों के स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने, और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है, ताकि निम्नवर्गीय ग्रामीणों के जीवन स्तर को उंचा उठाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.