रिपोर्ट- वसीम अकरम
रांचीः बेड़ो और इसके आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, ने किसानों की कमर तोड़ दी है। शुकक्रवार को इन क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे खेतों में लगे आलू, मटर, फ्रेंचबीन्स, गेहूं, सरसों समेत कई फसलें बर्बाद हो गई। बेमौसम हुई इस आपदा से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
किसानों की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है असरः
स्थानीय किसानों का कहना है कि अचानक आई इस आपदा से उनके महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है। खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति स्थिति पर असर पड़ा है।
गेहूं, आलू, मटर, फ्रेंचबीन और टमाटर की फसल को पहुंचा है भारी नुकसानः
गांव के किसान रामचंद्र महतो बताते हैं कि, हमने बड़ी मेहनत से आलू और सरसों की फसल लगाई थी, लेकिन अचानक हुई इस बारिश और ओलावृष्टि से हमारी पूरी फसल बर्बाद हो गई। अब हमें समझ नहीं आ रहा कि इस नुकसान की भरपाई कैसे होगी।
ओलावृष्टि के कारण खेतों में पानी भर गया है और ठंड भी बढ़ गई है। किसान अब प्रशासन से फसल क्षति का आंकलन कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
वहीं स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि, किसानों को हुवे क्षति का सर्वेक्षण कर राहत राशि प्रदान करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, जिससे किसानों को कुछ राहत मिल सके।