होली त्योहार के मद्देनजर पिठोरिया थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक...
रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखँड)- आगामी होली पर्व के मद्देनजर पिठोरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, थाना प्रभारी अभय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के गणमान्य समाजसेवी, व्यापारी वर्ग के लोग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल रहें। बैठक में होली त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में थाना प्रभारी अभय कुमार ने सभी से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि, होली के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। गणमान्य लोगों से अपील है कि कहीं भी शांति भंग करने की कुछ आशंका जाहिर हो, इसकी सूचना अविलंब स्थानीय पुलिस को देने का काम करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
वहीं शांति समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
थाना प्रभारी ने बताया कि होली के दिन गश्त बढ़ाई जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकी जा सके। साथ ही चेतावनी भी दी कि, सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया, कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करेंगे। बैठक में अनिल कुमार केशरी, जुल्फिकार खान, मोहम्मद वैश, वसीम अकरम, मोहम्मद गुफरान, लाखो उरांव, जितनाथ बेदिया, सुरेश राम, रंगनाथ राम, सज्जाद खलीफा, फिरोज, किशोर मुंडा, मनोज राम सहित अन्य लोग उपस्थित थें।