मोजिबुल अंसारी, सतकनादू अंजुमन कमेटी के सदर निर्वाचित.

0

रिपोर्ट – वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी सत्कनादु के चुनाव में पूर्व जिला परिषद सदस्य, मोजिबुल अंसारी सदर पद के लिए निर्वाचित किए गए। संपन्न हुए चुनाव में उन्हें 199 मत प्राप्त हुआ, जबकि उनके प्रतिद्वंदी रसीद अंसारी को 74 मत मिले। वहीं सेक्रेट्री पद पर नईम अंसारी को 167 मत प्राप्त हुआ, उनके प्रतिद्वंदी हारुन रसीद को 102 मत मिले, जबकि खजाँची पद के प्रत्याशी नजबुल अंसारी को 167 मत प्राप्त हुआ वे अपने प्रतिद्वंदी समसुद्दीन अंसारी को 65 मतों से पराजीत किए।

मतदान और मतगणना के लिए सतकनादू जामा मस्जिद परिसर स्थित मकतब को केन्द्र बनाया गया था। इसमें निर्वाचन कमेटी के दर्जनों वोलंटियर्स ने शांतिपूर्वक निर्वाचन कार्य संपन्न कराया। पूर्व सदर सउद अंसारी ने बताया कि अंजुमन कमेटी का चुनाव दो वर्षों के लिए होता है। इस चुनाव में करीब तीन सौ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अंजुमन कमेटी का सफलता पूर्वक चुनाव व मतगणना संपन्न कराने में मुखिया मोहम्मद अज़हर, सऊद अंसारी, ओवैश आलम, बसिरुल अंसारी, जमाहिर अंसारी, कलीम अंसारी, अयूब अंसारी, जुल्फान अंसारी, रऊफ अंसारी, मास्टर इश्तियाक अंसारी, अब्दुल रहीम, सहाबुद्दीन अंसारी, अबु रेहान आदि लोगों की सराहनीय भुमिका रही। नवनिर्वाचित पदधारियों को कांके प्रखंड अंजुमन के सदर हाजी अब्दुल रहमान, आजसू सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो, विधायक सुरेश कुमार बैठा, हकीम अंसारी, अइनुल हक अंसारी, मजीद अंसारी, मुंतजीर अहमद रजा, हसन अंसारी, समनुर मंसुरी, जावेद अख्तर अंसारी ने बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.