कांके अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज शिविर का किया गया आयोजन.

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड)- कांके प्रखंड के अंचल कार्यालय में रविवार को दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 10 डिसमील तक के रकबा वाले जमीनों के आवेदन का म्यूटेशन कर निष्पादन किया गया। अंचल में 10 डिसीमल से कम वाले जमीन के लंबित 1347 केस में से 486 केस का दाखिल खारिज कर शुद्धि पत्र जेनेरेट किया गया, वहीं 586 केस रिजेक्ट, 298 आब्जेक्ट किया गया। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जेनेरेट किये गये 486 शुद्धि पत्रों का रैयतों के बीच वितरण किया। रिजेक्ट किये गये मामले में सीओ जय कुमार राम ने बताया कि आदिवासी खाता, लोहार खाता, स्थल जांच, अधूरे कागजात आदि में गलत पाये जाने वाले केस को रिजेक्ट किया गया है। वहीं आब्जेक्ट किये गये केस का कागजात, स्थल जांच के बाद सही पाये जाने पर शुद्धि पत्र जेनेरेट किया जायेगा।

शिविर में दर्जनों रैयत जमीन से संबधित मामले लेकर डीसी से मिलने पंहुचे थें। मौके पर एडिशनल कलेक्टर राम नारायण सिंह, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, कांके अंचलाधिकारी जय कुमार राम, प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा सहित सैकड़ो की संख्या में रैयत मौजूद थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.