भाजपा नेता, अनील टाईगर की हत्या, एक शूटर गिरफ्तार…
रिपोर्ट- वसीम अकरम….
रांचीः प्रदेश भाजपा के कार्य समिति सदस्य, अनिल टाईगर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के वक्त अनील टाईगर कांके चौक के पास स्थित एक होटल में बैठे हुए थें, तभी बाईक से वहां पहुंचे दो अपराधियों ने पीछे से उनके सर में गोली मार दी, और दोनों अपराधी बाईक से फरार हो गए। घटना के बाद वहां मौजुद लोगों ने उन्हें रिम्स ले जाने की कोशिश कर ही रहे थें, तभी उनकी मौत हो गई।
इधर चेरी मनातू की ओर भागने के क्रम में शूटरों का बाईक होट लिप्स से आगे चेर मनातू की ओर जा रहे रास्ते में पलट गई, तभी एक शूटर को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचें ग्रामीणों ने कांके चौक को जाम कर दिया है।