कांके में दुर्गोत्तव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक, दुर्गोत्सव में हर धर्म समुदाय की रहेगी सहभागिता….

0
14

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

कांके: दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर सोमवार को कांके थाना परिसर में कांके अंचलाधिकारी जयकुमार राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी पूजा पंडाल समितियों के पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्य और सभी समुदाय के बुद्धिजिवी मौजूद रहें।

मौके पर थाना प्रभारी आभास कुमार ने पूजा समिति के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा पूजा पंडाल से संबंधित गाइडलाइन की जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद कांके अंचलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, किसी भी तरह के अफवाह से बचे, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना करें, जिससे किसी की आस्था को ठेस पहुंचे। दुर्गोत्सव के दौरान संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी।

मौके पर मौजूद प्रखण्ड उप-प्रमुख अजय बैठा ने कहा कि, सभी के सहयोग से हर वर्ष कांके में हर त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होता है। इस वर्ष भी दुर्गा पूजा हम सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाएगा।

उप प्रमुख ने प्रशासन से त्योहार को देखते हुए नशेड़ियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने की भी अपील की है। सभी पूजा समितियां को हर पंडाल पर सुरक्षा के मद्दे नजर वालंटियर रखने की भी सलाह दी है।

बैठक के दौरान लोकहित अधिकार पार्टी के नेता हरिनाथ साहू, विधायक प्रतिनिधि प्रभात भूषण, झामुमो नेता सज्जाद अंसारी, अजीजुल अंसारी, जिला परिषद सदस्य किरण देवी, कांग्रेसी नेता संजर खान, आजसु नेता शत्रुघ्न महतो, वीरेंद्र तिवारी, अंजुमन के सदर हाजी अब्दुर्रहमान ने भी अपनी बातें रखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.