लोकहित अधिकार पार्टी देश में जाति जनगणना कराने और जिसकी जितनी आबादी उस जाति को उतनी भागीदारी के साथ अन्य मांग करेगी…

0
58

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांची(कांके प्रखंड)- रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कांके विधानसभा के जयपुर पंचायत में सामाजिक न्याय का जनसंपर्क जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत लोकहित अधिकार पार्टी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक प्रमोद प्रसाद एवं संचालन विधानसभा प्रभारी मुकुल नायक ने किया।

लोकहित अधिकार पार्टी की बैठक में उपस्थित नेता और कार्यकर्ता.

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह रांची लोकसभा प्रभारी, हरिनाथ साहू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले असंख्य दबे-कुचले, वंचित, शोषित उपेक्षित वर्गों को सामाजिक न्याय नहीं मिल पाया है और ना ही राजनीतिक भागीदारी। देश में दो प्रमुख राजनीतिक घटक दल एनडीए और इंडिया जो सिर्फ हिंदू और मुसलमान की एजेंडा पर राजनीति करते रहे हैं।

आगामी 2024 में लोकहित अधिकार पार्टी देश में जाति जनगणना कराने और जिसकी जितनी आबादी उस जाति को उतनी भागीदारी के साथ आरक्षण नीति, सभी वर्गों के लिए निःशुल्क शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था देश में लागू कराने के साथ सामाजिक न्याय के लिए झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

पार्टी के रांची जिला सलाहकार लगनलाल ठाकुर ने कहा कि, देश में कुछ षड्यंत्रकारी शक्तियां भारतीय संविधान और लोकतंत्र को बदलने की साजिश रच रहे हैं, जिसे हर हाल में नाकाम किया जाएगा।

जनसंपर्क जागरूकता अभियान में विशेष रूप से विद्या भूषण पाठक, उमेश प्रसाद सिंह, समीर पाल, संजीब घोष, संजीत उरांव, मिंटू जायसवाल, हरि साव, निरंजन यादव, राजेश साहू, विमल शाहा, संजय कुमार,परमेश्वर यादव, लिकेश कुजूर, प्रदीप वर्मा, राहुल सिन्हा, अजय क्षत्रीय, मनीष थापा, विवेक नायक, सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण शामिल हुएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.