सत्र के अंतिम दिन नियोजन नीति और रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में किया जोरदार हंगामा….

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : झारखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे और आखिरी दिन सदन के अंदर विपक्ष द्वारा नियोजन नीति और रोजगार को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताल लाया गया था, जिसे आसन द्वारा खारिज किये जाने के बाद विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। जिसके कारण सदन की कार्यवाई कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी।

विपक्षी विधायक झारखण्ड हाई कोर्ट द्वारा सरकार की नियोजन नीति को खारिज करने के बाद प्रदेश के हजारों युवाओ के उपर बने रोजगार के संकट को लेकर मुखर रहें। बीजेपी का आरोप है कि सरकार ने नियोजन नीति पर सरकार का पक्ष मजबूती से नहीं रखा, जिसके कारण झारखण्डी-मूलवासी युवाओं के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। अगर सरकार ने हाई कोर्ट के सामने अपना पक्ष मजबूती से रखा होता, तो प्रदेश के युवाओं को आज ये दिन देखना नही पड़ता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.