ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के युवाओं को भी लोनः जीएम, आरबीआई

0

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के युवाओं को भी लोनः जीएम, आरबीआई

रांचीः भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस वर्ष भी पूरे देश में 10 से 15 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, इसे लेकर सोमवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई। राजधानी रांची स्थित आरबीआई के क्षेत्रीय में आयोजित इस प्रेसवार्ता में बैंक ऑफ इंडिया के जीएम, एसबीआई के जीएम और इलाहाबाद बैंक के मैनेजर उपस्थित थें।

इस वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह के लिए एमएसएमई वर्ग से संबंधित विषयों का चयन किया गया है। एमएसएमई वर्ग में वित्तीय जागरूकता का प्रसार करने के लिए इस वर्ष चार संदेश, कोलेक्टर फ्री लोन, ट्रेड रिसीवाल डिस्काउंटिंग सिस्टम(ट्रेड्स), टाइमली रीपेमेंट्स ऑफ लोन विषयों का चयन किया गया है। इस सप्ताह के दौरान पूरे देश में एक समान गतिविधियां संचालित की जाएगी हम सभी बैंकों वित्तीय साक्षरता केंद्र द्वारा एमएसएमई के ऊपर विशेष वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

आरबीआई के जनरल मैनेजर ने कहा कि एमएसएमई के तहत पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में लोन मुहैया कराया जा रहा है साथ ही मुद्रा लोन के माध्यम से सभी को लोन दिया जा रहा है। युवाओं को भी मुद्रा लोन के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि वे स्वरोजगार कर सकें। व्यवसायियों के लिए 50,000 से 10,00000 तक लोन देने का प्रावधान है, लेकिन सिबिल स्कोर अच्छी होनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.