नेशनल लोक अदालत में सबसे अधीक मामलें ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का..
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
नेशनल लोक अदालत में सबसे अधीक मामलें ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का…..
रांचीः शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे ज्यादा ट्रैफिक चालान से जुड़े मामले आएं। लोक अदालत के दौरान ट्रैफिक एसपी अजीत पिटर डुंगडुंग और ट्रैफिक जज, एसीजीएम वैशाली श्रीवास्तव के संयुक्त तत्वाधान में ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम भी चलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक एसपी, अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि, ट्रैफिक नियमों को कड़ाई से पालन कराने का हमारा मक्सद लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है, ना कि रेवेन्यू जेनरेट कर सरकार को देना। एक्सीडेन्ट से हुई मौतों में ज्यादातर मौतें बिना हेलमेट के बाईक चलाना और शराब पीकर गाड़ी चलाना देखा गया है। नेशनल लोक अदालत में भी ज्यादातर मामलें ट्रैफिक के ही आए हैं, इसलिए लोगों को नये ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए जागरुकता कैंप भी लगाया गया है, जहां लोगों को जानकारी देने के साथ-साथ नये नियमों से संबंधित पंपलेट भी बांटा गया है।
मौके पर ट्रैफिक जज, एसीजीएम वैशाली श्रीवास्तव ने बतलाया कि ट्रैफिक के नियम काफी पुराने हैं, लेकिन कुछ नियम नए जोड़े गए हैं, जिसकी जानकारी लोगों तक पहुंचना काफी जरूरी है, ताकि पॉकेट पर बढ़ते ट्रैफिक चालान के बोझ के भय से भी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रहें।