बाबूलाल ने नहीं खोले पत्ते, निर्णय वर्किंग कमेटी पर टाला..
Report- Binod Sony…
राँची: झारखंड की सियासत में बहुत जल्द बड़ा उलट फेर होने वाला है । कहा जा रहा है कि झाविमो सुप्रीमो बाबुलाल मरांडी अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में करने वाले हैं । इसको लेकर कल झाविमो वर्किंग कमेटी की बैठक है जिसमे तय माना जा रहा है कि बीजेपी में विलय को लेकर निर्णय होगा । हालांकि बाबुलाल मरांडी ने बीजेपी में पार्टी के विलय पर अपने पत्ते नही खोले हैं कि बीजेपी में विलय झाविमो पार्टी का होगा । उनका साफ कहना है कि कल वर्किंग कमिटी की बैठक है उसमें क्या निर्णय होगा । ये कल बैठक में ही पता चलेगा ।
बाबूलाल मरांडी एक कुशल नेतृत्वकर्ता, संगठन को मिलेगी मजबूतीः भाजपा नेता
झावीमों का भाजपा में विलय के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने खुशी जाहीर करते हुए बाबूलाल मरांडी का पार्टी में स्वागत किया है। उनका मानना है कि बाबूलाल मरांडी के भारतीय जनता पार्टी में घर वापसी के बाद संगठन को और मजबूती मिलेगी, बाबूलाल मरांडी एक अच्छे संगठनकर्ता है।
हालांकि बीजेपी सूत्रों की माने तो 11 फरवरी को झाविमो कार्यकारिणी की बैठक में विलय पर अंतिम मुहर लग जाएगी और 17 फरवरी को रांची में आयोजित मिलन समारोह में बाबूलाल मरांडी, भाजपा में अपनी पार्टी झाविमो का विलय करेंगे।