25 दिसंबर को केसरवानी समाज का वैवाहिक परिचय सह मिलन समारोह का होगा आयोजन……
रिपोर्ट:- वसीम अकरम….
राँची/पिठोरिया: रांची जिला केसरवानी वैश्य सभा के द्वारा पिठोरिया के कुम्हरिया में एक सभा का आयोजन रांची जिलाध्यक्ष कार्तिक केशरी की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम की शुरुआत कश्यप की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इस सभा में जिला अध्यक्ष के द्वारा राज्यसभा सांसद प्रोफेसर आदित्य साहू को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि केसरवानी समाज को शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति अपने समाज, राज्य और देश की सेवा करने में समर्थ होता है। केशरवानी समाज मेहनतकश समाज है। यदि केसरवानी समाज धर्मशाला भवन का निर्माण करवाता है तो मैं उसमें अपेक्षित सहयोग दूंगा। मैं आज जहां पहुंचा हूं यह मेरी ईमानदारी की देन है। ऐसे ही ईमानदारी से आप लोग केसरवानी समाज को संगठित करने का कार्य कर रहे हैं।
सभा में यह तय किया गया कि आगामी 25 दिसंबर को धुर्वा के जगन्नाथ मंदिर स्थित नीलाद्री भवन में केसरवानी समाज का वैवाहिक परिचय सह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि केसरवानी समाज के सभी लोग मिलजुल कर आयोजन के निमित्त वित्त का प्रबंध करेंगे।
कार्यक्रम में अजीत केसरी, तपेश्वर केसरी, मदन केसरी, मनीष केसरी, अनिल केसरी, संजय चौधरी, प्रदीप केसरी, उमेश केसरी, द्वारिका केसरी, सीताराम केसरी, दिनेश केसरी, राधेश्याम केसरी, सुजीत केसरी, दीपक केसरी और हेमंत केसरी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।