पेयजल और सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं नामकुम प्रखंड लाली महुवा टोली के ग्रामीण…..
ब्यूरो रिपोर्ट- ताजा खबर झारखंड…
रांचीः नामकुम प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत लाली के लाली महुवा टोली के ग्रामीण आज भी विकास से कोसो दूर हैं। यहां के ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या पेयजल और बिजली है। बरसात के दिनों में पहाड़ से गिरने वाले पानी, खेतों में जमा पानी और डाड़ी का पानी ही ये लोग पीते हैं। वहीं गर्मी के दिनों में नहाने की कौन कहे पीने को पानी भी नसीब नही होता है।
लाली महुवा टोली के ग्रामीण बताते हैं कि कोसों दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है। पानी लाने में महिलाओं के साथ स्कूल जाने वाले बच्चों को भी लगना पड़ता है, तब जाकर प्यास बुझ पाती है। बच्चे गर्मी के दिनों में पढ़ाई की चिन्ता छोड़ पानी की चिन्ता करते हैं।
इस गांव में स्वच्छ भारत अभियान के किसी भी योजना को नहीं उतारा गया है। यहां के ग्रामीण सरकारी दावों के बीच आज भी खुले में शौच करने के लिए विवश हैं। बच्चियों ने पीने की पानी के साथ शौचालय बनवाने की भी मांग की, ताकि वे खुल्ले में शौच करने से मुक्त हो सकें और सुरक्षित रहें l
ग्रामीण महिलाएं बताती है कि पानी, सड़क, शौचालय, राशन, पेंशन की समस्या से स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई हैl आज की बैठक में ग्रामीणों से सरकार से गुहार लगाते हुए मांग की है कि सरकार की योजनाओं को गांव में उतारा जाए, पानी बिजली और सड़क की सुविधा ग्रामीणों को अविलंब उपलब्ध करवाई जाए, अन्यथा यहां के ग्रामीण सरकार को किसी भी कार्य में सहयोग नहीं करेंगे। मौके पर ग्रामीणों ने पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लाभुकों से अवैध वसूली करने वाले पंचायत सेवक और दलाल पर करवाई करने की मांग की l
ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष, आरती कुजूर को बताते हुए इस दिशा में पहल करने की बात कही। वहीं आरती कुजूर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष मांगो को रखा जाएगा और जल्द से जल्द इस दिशा में पहल करने के लिए कहा जाएगा। जरुरत पड़ी तो मांगों को लेकर एक बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा।
बैठक में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजुर, समाजसेवी अंजली लकड़ा, रेखा देवी, सुनीता देवी, मुखिया जिरेन तोपनो, पंचायत समिति सदस्य बबिता देवी, सुरेंद्र महतो, लखींद्र नायक, छोटी कुमारी, मनीषा नायक, इतवारी देवी, ललिता देवी, हीरामणि देवी, रंथी देवी, रीना देवी, सरिता देवी, फूलो देवी, रंगिता देवी, सोनी देवी, अनंतराम महतो, रोपनी देवी, मेघनाथ लोहरा, पास्कल लकड़ा, और जितेंद्र महतो समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहें।