कांके की जिप सदस्य, हिना परवीन और झामुमो नेता समनूर मंसूरी, प्रधानमंत्री 15 सूत्री राज्य स्तरीय समिति में शामिल…

0
10

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा झारखंड राज्य में प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम राज्य स्तरीय, समिति का गठन किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य स्तरीय समिति में कांके प्रखंड से कांके की जिप सदस्य हिना परवीन और झामुमो नेता समनूर मंसूरी को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

कांके जिप सदस्य हिना परवीन को प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम के राज्य स्तरीय समिति के सदस्य में शामिल किए जाने के बाद उन्होंने कहा की, एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझे प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम समिति का सदस्य बनाए जाने पर अल्पसंख्यकों के विकास करने में मुझे और भी सहयोग मिलेगी। केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है, जो राज्यों में पहुंचती है, लेकिन जानकारी के अभाव के कारण योजनाएं धरातल पर उतर नहीं पाती है। जिससे योजना की राशि बिना खर्च किए हुए केंद्र सरकार को वापस चली जाती है। मैं सबसे पहले इन योजनाओं को धरातल पर उतरवाने की पूरी कोशिश करूंगी।

वहीं झामुमो के केंद्रीय नेता समनूर मंसूरी ने भी कहा कि, मेरी पूरी जिंदगी राजनीति और सामाजिक कार्यों में बीती है। मेरे पास कई तरह के अल्पसंख्यकों से संबंधित समस्याएं आते रही है। मुझे राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम के सदस्य बनाए जाने पर अब मैं अल्पसंख्यकों की समस्याओं को मजबूती से रख पाऊंगा और उनके हक और इंसाफ के लिए लडूंगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चल रही योजनाओं को धरातल पर उतरवाने की पूरी कोशिश करूंगा।

हिना परवीन के राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य के रूप में शामिल होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश सन्नी दीपू, प्रदेश महासचिव सुरेश बैठा, युवा कांग्रेस प्रेदश अध्यक्ष अभिजीत राज उपाध्यक्ष कुमार रोशन महासचिव ऋषिकेश सिंह अमरेंद्र सिंह, महानगर जिला अध्यक्ष कुमार राजा ने बधाई दी है। वहीं झामुमों से समनूर मंसूरी को झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे, सुप्रियो भट्टाचार्य, राज्य सभा सांसद महुआ मांझी, जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, हेमलाल मेहता, अश्विनी शर्मा, संजय राय, कलाम आजाद, सुजीत कुजुर, सोनू मुंडा, नवीन तिर्की, मुन्ना लोहरा, आफताब आलम, परवेज आलम, रीना तिर्की, अख्तर मंसूरी ने बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.