ठाकुरगांव थाना क्षेत्र निवासी संजय राम पर 30 लाख रुपये ठगी करने का मामला दर्ज, पूर्व में भी संजय राम पर 2 करोड़ से अधीक के ठगी का मामला हो चुका है दर्ज…

0
11

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः पिठोरिया थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि सहित अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले दर्जनों लोगों से 30 लाख रूपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। 30 लाख रुपये ठगी करने का आरोप ठाकुरगांव थाना क्षेत्र निवासी संजय राम लगाया गया है।

पिठोरिया थाना क्षेत्र के जावेद आलम से सब्सिडी पर लॉन दिलाने के नाम पर किया 30 लाख की ठगीः

पिठोरिया थाने में आरोपी संजय राम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाले पीड़ित जावेद आलम ने ताजा खबर झारखंड के वरीय संवाददाता वसीम अकरम को रुपये लेन-देन का दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि, संजय कुमार रवि उर्फ संजय राम के खिलाफ पिठोरिया थाने में शिकायत दर्ज करवाया गया है। शिकायतकर्ता जावेद आलम, कांके प्रखंड अंतर्गत बाड़ू पंचायत के उप मुखिया हैं। जावेद आलम ने कहा कि संजय कुमार रवि उर्फ संजय राम पिता स्वर्गीय शिव कुमार रांची जिले के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गिंजो ठाकुरगांव के रहने वाले हैं। कुछ महीने पूर्व मुझसे संपर्क किया और बोला कि उसकी जान पहचान सरकारी विभाग के पदाधिकारियों के साथ है, जो सब्सिडी पर लोगों को लोन प्रदान करती है। मैं व्यापार के लिए टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर वाहन सब्सिडी में दिला सकता हूँ। ये कह कर उसने मुझे और मेरे जान पहचान वाले 14 लोगों को अपने झांसे में लेते हुए सभी से कुल 30 लाख रूपए लिया है। मेरे जान पहचान वाले 14 लोग अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहते हैं। संजय राम उर्फ संजय कुमार रवि ने सभी 14 लोगों से उनका आधार कार्ड भी ले लिया है। संजय राम ने तबस्सुम परवीन से हस्ताक्षर युक्त 10 ब्लैंक चेक जो बैंक ऑफ इंडिया पिठोरिया शाखा का है उसे लिया है। संजय कुमार रवि उर्फ संजय राम ने उक्त लिए गए चेक एवं आधार कार्ड का कोई दुरुपयोग नहीं करेगा, ऐसा वादा उन सभी 14 लोगों से किया है, जिससे उसने रुपये और चेक लिया है। आरोपी संजय ने पीड़ितों से ये वादा भी लिखित तौर पर किया है कि लॉन दिलाने में सक्षम नहीं होने पर सभी का रुपये वापस कर दिया जाएगा। आरोपी ने यूको बैंक, गिंजो ठाकुर गांव शाखा का एक चेक भी जावेद आलम को दिया है और कहा कि पैसे वापस नहीं हुए तो आप मेरे चेक से सारे पैसे वापस ले लेना। इसके लिए उसने एक इकरारनामा भी किया।

इकरारनामें के अनुशार संजय राम द्वारा पीड़ित जावेद आलम को दिया गया 30 लाख का चेक.
रुपये वापस मांगने पर संजय राम जान मरवाने और झुठे मुकदमें में फंसाने की दे रहे हैं धमकीः

जावेद आलम ने आगे बताया कि काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी संजय कुमार सभी 14 लोगों को लोन नहीं दिलाया। जब भुक्तभोगियों ने रुपये वापस करने के लिए कहा, तो हमें जान से मरवाने की धमकी और झुठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं। पूर्व में संजय राम से ठगी का शिकार हो चुके भुक्तभोगियों ने एकजुट हो कर उसके घर जा कर उससे रुपये लौटाने के लिए कहा था। उस दौरान संजय राम ने लिखित दिया था कि जल्द ही सभी का एक-एक रुपये वापस कर दिया जाएगा। लेकिन इसके बाद संजय राम ने सभी भुक्तभोगियों के खिलाफ ही अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया था।

जांचोपरांत की जाएगी आरोपी के खिलाफ कार्रवाईः थाना प्रभारी, पिठोरिया थाना

वहीं इस मामले में पिठोरिया थाना प्रभारी ने कहा है कि, मामले की जांच की जा रही है। जांच में आरोप सत्य पाया गया, तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी संजय राम के उपर पूर्व से मांडू थाना और कोर्ट में दर्ज है 2 करोड़ से अधीक के ठगी का केसः

जानकारी देते चलें कि आरोपी संजय राम के उपर पिठोरिया थाना में केस दर्ज होने से पूर्व मांडू थाना में 1 करोड़ 7 लाख 68 हजार रुपये ठगी करने का मामला मघन महतो नामक व्यक्ति ने दर्ज करवाया है। वहीं संजय राम के उपर बीआईटी निवासी अशोक कुमार ने भी एक करोड़ रुपये से अधीक के ठगी का मामला कोर्ट में दर्ज करवाया है।

मांडू थाना और कोर्ट में संजय राम के उपर दर्ज एफआईआर की कॉपी.
कोर्ट कचहरी और पुलिस मेरी मुट्ठी में है, ये कहता है संजय रामः मघन महतो शिकायतकर्ता, मांडू

1 करोड़ से अधीक के ठगी का शिकार हो चुके मघन महतो ने अपने एफआईआर में ये लिखा है कि, संजय राम मुझे धमकी देते हुए कहता है कि, कोर्ट-कचहरी और पुलिस मेरी मुट्ठी मे है, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, उक्त बातें मघन महतो द्वारा संजय राम के उपर दर्ज करवाए गए एफआईआर में भी दर्ज करवाया गया है। मघन महतो बताते हैं कि मेरी तरह कई लोग संजय राम के द्वारा ठगी के शिकार हो चुके हैं। कहीं ना कहीं संजय राम को संरक्षण प्राप्त है, इसलिए वह खुले आम लोगों को धमकी देता है।

मेरे उपर झुठा आरोप लगाया जा रहा हैः संजय राम, आरोपी

इन गंभीर आरोपों पर आरोपी संजय राम से उनके फोन नः 9113498865 पर बात कर उनका पक्ष लिया गया। संजय राम ने बताया कि मेरे उपर लगाया गया आरोप झुठा है। पूर्व में इन लोगों ने मेरा अपहरण किया था इसलिए मैंने अपहरण कर प्रताड़ित करने का केस मघन महतो और अशोक कुमार पर दर्ज करवाया था।

संजय राम पर करोड़ो रुपये ठगी का मामला झारखंड के अलग-अलग जिलों के भुक्तभोगियों ने दर्ज करवाया है, जिससे स्पष्ट होता आग लगी है, तभी धुंवां उठ रहा है। इसलिए इस मामले की जांच गंभीरता से होनी चाहिए। ये भी जांच होनी चाहिए कि आखिर संजय राम किसकी सह पर भुक्तभोगियों को धमकी दिया करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.