गेतलसुद में विक्रम हरी गोविंद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में सैंकड़ों ग्रामीणों का किया गया मुफ्त ईलाज.
रिपोर्ट- अनुरागीनी कुमारी…
रांचीः शुक्रवार को विक्रम हरी गोविंद मेमोरियल ट्रस्ट और बाबा बैद्यनाथ मेडिकल द्वारा गेतलसुद स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन ने अपनी निशुल्क सेवा प्रदान की।

इस चिकित्सा शिविर में गेतलसुद, नवागढ़, बेंती और ओबर सहित कई गावों के सैंकड़ों ग्रामीण लाभान्वित हुएं। शिविर में ग्रामीणों को निःशुल्क मास्क भी उपलब्ध कराया गया।
चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में विक्रम हरी गोविंद मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष, डॉ अभिषेक रंजन, कोषाध्यक्ष लीला कुमारी, सचिव अनुरागीनी कुमारी, सदस्य अमन मिश्रा, संतोष साहू, रोशन मिश्रा, संजीव सिंह और बाबा बैद्यनाथ मेडिकल के समीर सेन और विशेष रूप से वॉलंटियर यशवंत चौधरी के साथ संजय महतो का योगदान रहा।