खलारी अंचलाधिकारी के तबादले की मांग को लेकर खलारी प्रखंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरु….

0
4

रिपोर्ट- मुमताज अहमद…

रांचीः खलारी अंचलाधिकारी रवि किशोर राम के तबादले की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू ने खलारी प्रखण्ड कार्यालय परिसर में शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धारना शुरु कर दिया है। धरना कार्यक्रम में प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल रहें। मौके पर सी.ओ. के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की गई।

अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे जिप सदस्य, रतिया गंझू ने  बताया कि अंचलाधिकारी, रवि किशोर राम आम जनता की समस्याओं का निराकरण करने में सक्षम नहीं हैं, उनके द्वारा आम जनता एवं अंचलकर्मियो के साथ लगातार अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। क्षेत्र की जनता लगातार अपने कार्य के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण नही किया जा रहा है, बेवजह उन्हें दौड़ाया जा रहा है, जिसके कारन अंचलाधिकारी के खिलाफ ग्रामीणों में भी खाशा आक्रोश व्याप्त है। जिप सदस्य, रतिया गंझू ने आगे कहा कि आम जनता के आक्रोश को देखते हुए उनका तबादला कहीं और किए जाने की मांग जिला प्रशासन से करता हूं।

धरना कार्यक्रम में मुखिया सोमरी राम, संजय आईंद, रामो देवी, मानसी देवी समेत  उप-प्रमुख, समेत कई पंचायत समिति सदस्या और वार्ड सदस्य मौजुद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.