गिरिडीह पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को किया गिफ्तार, सैंकड़ो सिम कार्ड, मोबाईल फोन, आधार कार्ड, पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद…

0
6

रिपोर्ट – संतोष तिवारी, गिरिडीह…

गिरिडीहः गिरिडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए 10 साइबर अपराधियों को मौका-ए-वारदात से रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में की गई छापामारी में पकड़े गए अपराधी गांडेय और बेंगाबाद प्रखंड के रहने वाले हैंl गिरफ्तार साइबर अपराधियों के नाम विजय कुमार मंडल, अजय मंडल, सिकंदर मंडल, मुकेश मंड़ल, कामदेव मंड़ल, नरेश मंडल, गोनिक मंडल, वकील मंडल, उदय शंकर तिवारी और जैनुल अंसारी है। इनमें से कईयों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि, इन साईबार अपराधियों को रंगे हांथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 23 मोबाईल फोन, 25 सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, 33  चेक बुक और पासबुक के साथ 4 आधार कार्ड और 6 पैन कार्ड भी बरामद किया गया है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी से काफी हद् तक साईबर अपराध पर लगाम लगेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.