राजधानी रांची में दिख रहा है कोरोना का भय, लंबी-लंबी कतारों में लग कर लोग करवा रहे हैं अपनी जांच……

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: झारखंड में कोरोना वायरस अब विकराल रुप धारण कर चुका है। जुलाई माह में हर दिन सैंकडों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों का मामला सामने आ रहा है। पिछले 15 दिनों से झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दोगुने रफ्तार से वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटों की बात करें तो 24 घंटे में राज्यभर से 330 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैंस जो 24 घंटे का सर्वाधिक आंकड़ा है।

सिर्फ राजधानी रांची में अब तक कुल 565 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 8 लोगों की मौत भी शामिल है। राजधानी में बढ़ते संक्रमण का असर यह हुआ है कि लोग पूरी तरह से भयभीत हो गए हैं, जिसका असर राजधानी रांची के सदर अस्पताल स्थित कोविड-19 टेस्ट सेंटर में देखने को मिल रहा है। यहां कोरोना से भयभीत लोग सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगा कर अपनी बारी का ईन्तेजार करते नजर आ रहे हैं। अपनी जांच कराने सदर अस्पताल पहुंचे स्थानीय निवासी ने अपनी शंका व्यक्त करते हुए कहा कि, झारखंड में संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिससे मन में भय उत्पन्न हो गया है इस कारण हम अपनी जांच कराने यहां पहुंचे हैं।

बताते चलें कि सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी 14 दिनों के क्वारंटीन पर चले गए थें, लेकिन राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए 8वें दिन ही झारखंड मंत्रालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर गहन विचार विमर्श कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.