झारखंड में लॉक डाउन के अटकलों पर लगा विराम, नहीं लगेगा संपूर्ण लॉक डाउन…..

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कयास लगाया जा रहा था कि, राज्य में पूर्ण लॉकडाउन  लागू की जाएगी, लेकिन  इन अटकलों पर गुरुवार को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विराम लगा दिया है। वित्त मंत्री डा. रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की जरूरत है। क्योंकि जीवन भी चाहिए और जीविका भी। जहां-जहां कोरोना के संक्रमण में बृद्धि हुई है या हो रही है उन क्षेत्रों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हीं क्षेत्रों में पूर्ण लॉक डाउन लागू किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि बाजारों में निकल रहे लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, उन लोगों पर सख्ती पूर्वक कार्रवाई की जाएगी साथ ही कोविड-19 को लेकर  सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भी पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

जीवन के साथ जीविका को भी देखना होगाः आलमगीर आलम, ग्रामीण विकास मंत्री, झारखंड

वहीं राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने से समस्या का समाधान होगा या नहीं इस पर विचार किया जा रहा है। सरकार लोगों के जीवन और जीविका को भी देख रही है। झारखंड सरकार कोरोना काल में भी राज्य की जनता को जीविका देने का प्रयास कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.