कांके जनरल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में लगा हड्डी रोग से संबंधित निशुल्क जांच शिविर……

0
7

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची: कांके जनरल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के तत्वाधान में सोमवार को हड्डी रोग से संबंधित बीमारी का निशुल्क जांच शिविर का आयोजन कांके ब्लॉक चौक स्थित कांके जनरल हॉस्पिटल में किया गया। मौके पर रिम्स से सेवा निर्मित अस्थिरोग विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर एल.बी मांझी के द्वारा मरीजों का निःशुल्क जांच किया गया।

मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एल बी मांझी ने बताया कि आज के समय हड्डी रोग से ग्रसित अधिकतर लोग पाए जाते है। यह बीमारी आजकल कम उम्र जैसे 20 -25 वर्ष के युवाओं में भी देखा जा रहा है। इसका मुख्य कारण है, कि लोग आजकल अपने खान-पान पर ध्यान नहीं देते, जंक फूड का सेवन ज्यादा करते हैं। व्यायाम से भी लोग दूर होते जा रहे हैं। खासकर के युवाओं में देखा जाता है कि घंटों कंप्यूटर के सामने बैठते हैं। जिससे उनका गर्दन घंटों झुका हुआ रहता है जिससे मसल्स का वजन हड्डी पर पड़ता है और गलत तरीके से घंटों कंप्यूटर के सामने में बैठने से बैक पैन जैसी समस्या ज्यादा होती है। धीरे-धीरे गठिया जैसे रोग से भी ग्रसित हो जाते हैं।

वही मौके पर कांके जनरल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉक्टर शंभू प्रसाद ने कहा कि कांके जनरल हॉस्पिटल में पहले से हड्डी रोग का इलाज किया जाता था। लेकिन लंबे समय के अनुभव और रिम्स में सेवा दे चुके हमारे वरीय डॉक्टर, डॉ एल.बी. मांझी के अस्पताल में सेवा देने से यहां के मरीजों को और ज्यादा लाभ मिलेगा। खासकर हमारे अस्पताल में 90 प्रतिशत लोग आयुष्मान कार्ड धारी इलाज कराने आते हैं। यह खुशी की बात है कि यहां पर आयुष्मान कार्ड से हड्डी रोग से संबंधित बीमारी या सर्जरी निशुल्क किया जाएगा। इसके अलावे भी आयुष्मान कार्ड से हमारे अस्पताल पर किडनी, कैंसर, प्रोस्टेट जैसी कई गंभीर बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.