गोड्डा में आर्थिक तंगी के कारन चिकित्सक की हुई मौत, 7 माह से नही मिला था वेतन…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः झारखंड के गोड्डा जिले में एक सरकारी चिकित्सक की मौत आर्थिक तंगी के कारन हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले सात माह से चिकित्सक को वेतन नही मिला था और तंगी के कारन ही उनकी पत्नी भी उन्हें छोड़ कर बिहार चली गई थी।

डॉक्टर विजय कृष्ण श्रीवास्तव अनुबंध पर बहाल थें, और सरकारी क्वार्टर में अकेले ही रहते थें। बृहस्पतिवार को उनके क्वार्टर से बदबू आ रही थी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने जा कर देखा तो डाक्टर विजय कृष्ण श्रीवास्तव मृत पड़े हुए थें। बदबू से अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत एक-दो दिनों पूर्व ही हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उनकी पत्नी को सुचित किया, जिसके बाद उनकी पत्नी गोड्डा पहुंची। पत्नी सुजाता ने बताया कि सात माह से वेतन नही मिलने के कारन वे काफी परेशान थें। दूध तक खरीदने के लिए पैसे नहीं थें, मजबूरन पति से दूर बिहार के पंजवारा में मुझे नर्स की नौकरी के लिए जाना पड़ा।

गौरतलब है कि, डॉक्टर विजय सरकारी सेवा में अनुबंध पर थें, वेतन एलॉटमेंट नही होने के कारन उन्हें 7 माह से वेतन नही मिला था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.