भाजपा के पूर्व कोयला मंत्री 1 लाख 36 हजार करोड़ के कोयला घोटाले में दोषी करार, झामुमों ने उठाए सवाल…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
रांचीः सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा अटल बिहारी वाजपेई सरकार में कोयला राज्य मंत्री रहे दिलीप रे को दोषी ठहराए जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा की खुद को भ्रष्टाचार और घोटालों से पाक-साफ घोषित करते रहने वाली बीजेपी का असली चेहरा अब देश की जनता के सामने आ चुका है। अब उनके पूर्व कोयला राज्यमंत्री 1 लाख 36 हजार करोड़ के कोयला घोटाला मामले में दोषी ठहराए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस भी राज्य में अपनी सरकार बनाई है, वहां अत्याचार, अपराध, घोटाले, और बलात्कार जैसी घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है।
नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाने वाले अब उसे ही बना चुके हैं पार्टी का चेहराः
वहीं बिहार चुनाव के परिपेक्ष में जेएमएम महासचिव ने कहा कि बीजेपी के पास अब कोई चेहरा नहीं बचा है, क्योंकि एक वक्त था जब भारतीय जनता पार्टी, नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाती थी, लेकिन आज नीतीश कुमार को ही बिहार बीजेपी ने अपना चेहरा बना लिया है। वहीं लोजपा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे को चुनाव लड़ने मैं इस्तेमाल करने पर उनकी आपत्ति और मोदी की जगह नीतीश कुमार का चेहरा इस बात को दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी के पास अब अपना कोई चेहरा नहीं बचा है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर मुद्दा विहीन राजनीति करने का भी आरोप लगाया और कहा है कि बिहार से भारतीय जनता पार्टी को जनता जरूर उखाड़ फेंकेगी।