कांके प्रखंड कार्यालय परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान…

0
44

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांची(कांके प्रखँड): कांके प्रखंड को स्वच्छ और सुंदर रखने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी, संजीत कुमार सिंह और सीओ जयकुमार राम के नेतृत्व में प्रखंड स्वच्छता सह श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुरे प्रखंड कार्यालय़ परिसर में सफाई किया गया। इस कार्य में  अंचलाधिकारी जय कुमार राम, उप-प्रमुख अंजय बैठा सभी पंचायतों की मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड-अंचल के कर्मी,  सभी जल सहिया और जेएसएलपीएस की दीदियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की ये कार्यक्रम आगे भी चलाया जाएगा, साथ ही आस-पास के दुकानदारों को चेतावनी दी गई की उनके द्वारा प्रखंड परिसर में कचड़ा फेंकने पर सख्त कारवाई की जाएगी। सभी दुकानदार अनिवार्य रूप से अपने दुकान पर कूड़ा दान रखें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सीआई बासुकीनाथ टुडु, बीएओ नंदेश्वर दास, पशुपालन पदाधिकारी सुदीप्ता बरियार, संभू केसरी, रोमा, भीम टोप्पो, अभिषेक राव, मंतोष सिंह, लालचंद सोनी, सोमा उरांव, गुड्डू, सुमन प्रताप गांगुली, इज़हार अहमद आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.