बुड़मू- क्वारंटीन पर रखे गए प्रवासी मजदूर तालाब में पकड़ रहे हैं मछली…

0
2

रिपोर्ट- अन्नू साहू…

रांचीः त्रिपुरा से लौटे 15 प्रवासी मजदूर बिते चार दिनो से बुढ़मू प्रखंड के गुरुगांई स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्वारंटीन पर रखे गए हैं। ये सभी प्रवासी मजदूर त्रिपूरा से लौटे हैं, जो खिजूरटोला गांव के निवासी है। इनमें से तीन मजदूर क्वारंटीन सेन्टर के पास ही स्थित तालाब में मछली पकड़ते हुए देखे गएं। इस बाबत जब इन लोगों से पुछा गया कि आपलोग क्वारंटीन पर हैं फिर सेन्टर से बाहर कैसे निकल गएं? इस पर उनका जवाब था कि क्वारंटीन की जानकारी हमलोग को नही है, किसी ने भी हमलोगों को बताया ही नहीं कि किस तरह हमलोगों को सुरक्षित रहना है।

चार दिनों से यहां हैं, लेकिन कोई अब तक झांकने तक नही आयाः प्रवासी मजदूर

मजदूरों की मानें तो इन लोगों को हॉम क्वारंटीन पर भेजा गया है, लेकिन गांव वाले गांव में प्रवेश करने से मना कर रहे थें, जिसके बाद ये लोग मुखिया से संपर्क करने के बाद क्वारंटीन सेंटर में रह रहे हैं, लेकिन य़हां हमलोगों को कोई सुविधा नही दिया रहा है, खाना और पानी भी घर के लोग ही सेन्टर में पहुंचा रहे हैं।

क्वारंटीन पर रखे जाने की जानकारी मुझे नही हैः संजीव कुमार, बीडीओ, बुड़मू प्रखंड

इस बाबत हमारी टीम ने प्रखंड के बीडीओ, संजीव कुमार से फोन पर बात की और उन्हें इस पूरे मामले से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन पर रखे जाने की जानकारी मुझे नही है। जब मैनें कहा कि वे लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रह रहे हैं और उनके लिए कोई सुविधा नही है, वे लोग बाहर निकल कर मछली पकड़ रहे हैं। इस पर बीडीओ ने एक बार फिर कहा कि मुझे इसकी जानकारी नही है।

बीडीओ और सीओ को हर दिन का सूचना दिया जा रहा हैः मुखिया, गुरुगांई

इस मामले में गुरुगांई की मुखिया ने कहा बीडीओ और सीओ महोदय को हर दिन की सूचना मेरे और पंचायत सेवक द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है, लेकिन वे लोग कभी भी क्षेत्र में ये झांकने के लिए भी नही आ रहे हैं कि प्रवासी मजदूरों को किस हाल में रखा गया है। पंचायत की मुखिया होने के कारन गांव के ग्रामीण और क्वारंटीन में रह रहे प्रवासी मजदूर मुझ से ही सुविधा मांग रहे हैं। पूर्व में जो लोग क्वारंटीन पर रखे गए थें, उन लोगों को मैंने अपने स्तर से चावल मुहैया करवाया था प्रखंड कार्यालय की ओर से कोई मदद नही मिला था। वर्तमान में भी मजदूरों के क्वारंटीन पर रखे जाने की सूचना बीडीओ और सीओ को भेजा गया है, लेकिन अब तक उनके द्वारा को पहल नही किया गया है।

https://youtu.be/uOZW9P_IYMY

कूल मिला कर क्वारंटीन के नाम पर एक भद्दा मजाक प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहा है, यहां पंचायती राज विभाग और मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए गाईड लाईन का खुल्लम खुल्ला उल्ल्घंन किया जा रहा है।   

Leave A Reply

Your email address will not be published.