आजसू ने सभी पंचायतों में ढोल नगाड़ों के साथ निकाला जन जागरण मार्च, 7 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम में लोगों को शामिल होने का किया आवाहन………

0
4

रिपोर्ट :- वसीम अकरम….

राँची: स्थानीय नीति, नियोजन नीति, और 1932 खतियान लागू कराने साथ ही भाषा अतिक्रमण के खिलाफ 7 मार्च को आजसू पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी। इसी कड़ी में रविवार को कांके प्रखंड के मालश्रृंग पंचायत में आजसू पार्टी के रांची जिला कार्यकारी अध्यक्ष हकीम अंसारी के नेतृत्व में आजसू पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी ढोल नगाड़ों के साथ जन- जागरण मार्च निकालकर, लोगों से 7 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।

Jan Jagran March

मौके पर रांची जिला कार्यकारी अध्यक्ष हकीम अंसारी ने कहा कि आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति के आदेशानुसार आज जनजागरण कार्यक्रम किया जा रहा है । राज्य सरकार जबतक स्थानीय नीति, नियोजन नीति और 1932 खतियान लागू नहीं कराती, साथ ही बाहरी भाषाओं को क्षेत्रीय भाषाओ से नहीं हटाती तब तक आजसू पार्टी आंदोलन करते रहेगी। 27 फरवरी से 4 मार्च तक प्रदेश के सभी पंचायत प्रखंड पर आजसू के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ जन जागरण मार्च निकाल कर लोगों से 7 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने का अपील करती है। इसके बाद 5 मार्च को सभी कार्यकर्ता मशाल जुलूस निकालेंगे और 7 मार्च को पूरे राज्य से स्थानीय नीति, नियोजन नीति और 1932 खतियान को लागू कराने और भाषाई अतिक्रमण के खिलाफ विधानसभा घेराव करेगी। जबतक राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा करती है तब तक आजसू पार्टी आंदोलन करते रहेगी।

मौके पर आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष हकीम अंसारी, कांके प्रखंड सह सचिव अजीत कुमार कश्यप, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष मुर्तुजा अंसारी, पंचायत अध्यक्ष आर्यन कुमार, पंचायत सचिव खलील अंसारी, पंचायत संगठन सचिव बालचंद राम के साथ – साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.