आखिर क्यों ना फैले कोरोना…बिना मास्क और सामाजिक दूरी बनाए सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े हैं मंदिर में..

0
2

रिपोर्ट- अन्नू साहू

रांची(बुड़मू प्रखंड)- बुड़मू प्रखंड के ठाकुर गांव स्थित भुर नदी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैंकड़ें की संख्या में श्रद्धालुओं की भी उमड़ी है। यहां सिर्फ स्थानीय निवासी ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी ग्रामीण बाबा भोलेनाथ को जलार्पण करने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है।

खाश बात ये है कि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु ना ही मास्क का उपयोग करते देखे जा रहे हैं और ना ही सामाजिक दूरी ही मेन्टेन कर रहे हैं, जिसके कारन कोरोना संक्रमण का खतरा यहां ज्यादा दिखाई पड़ रहा है। यहां इक्का-दुक्का श्रद्धालु जो मास्क पहन कर मंदिर में पूजा अर्चना करन के लिए पहुंच रहे हैं, वे लोग भी यहां फैले अव्यवस्था को देख कर हैरान हैं।

ताजा खबर झारखंड से बात करते हुए कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि इस हालात में यहां अगर एक भी संक्रमित व्यक्त पहुंचा, तो पूरे समुदाय में कोरोना का संक्रमण हो सकता है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि यहां पूजा के दौरान सामाजिक दूरी का पालन सख्ती से करवाए।

बताते चलें कि ठाकुरगांव स्थित भूर नदी के किनारे ऐकैसी महादेव का मंदिर स्थित है, जहां मंदिर के आसपास कूल 21 शिवलिंग स्थापित हैं। इस जगह की मान्यता को देखते हुए सावन माह में यहां काफी संख्या मं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए 31 जुलाई तक सभी मंदिरों का पट बंद रखने की घोषणा सरकार की ओर से की गई है। लेकिन दूर दराज का क्षेत्र होने के कारन इस मंदिर का पट अब भी खुला हुआ है, जहां कोविड-19 के गाईड लाईन का पूरा पूरा उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि दूर-दराज के इस क्षेत्र में कोविड-19 से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करे ताकि लोग जागरुक हो सकें, और कोरोना जैसे महामारी से अपना बचाव कर सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.